राष्ट्रीय हिंदू सेना, भारत  प्रभारी द्वारा संदीप खत्री को जिले का अध्यक्ष मनोनीत किया

मेघनगर स्तर की कार्यकारणी भी गठित की गई



मेघनगर (प्रकाश प्रजापति /जयेश झामर) l राष्ट्रीय हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह परमार की सहमति से केंद्रीय संगठन मंत्री व राष्ट्रीय लक्ष्मी वाहिनी के प्रभारी योगेश जैन द्वारा मेघनगर के युवा कलमकार एवं समाज हित में तत्पर संदीप खत्री को मेघनगर झाबुआ का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया एवं जिले भर का दायित्व सौंपा गया मेघनगर के जागरूक युवा चीनू देवाणा को  उपाध्यक्ष तरुण युवा जय बसोड़ एवं रोहित देवाणा को नगर संगठन मंत्री, नगर गौरक्षा प्रमुख मनोनीत किया गया मेघनगर के युवाओं को इस प्रकार का दायित्व मिलना नगर के लिये बड़े गर्व की बात है वरिष्ठजनों एवं समाजसेवियों के साथ पूरे नगर वासियों ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दी एवं राष्ट्रीय हिंदू सेना के कार्यों को पूरे नगर भर में आदर्श के साथ स्थापित करने की शुभकामनाएं भी दी l