धार्मिक आराधना के साथ सतर्कता एवं सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें - मनोहर गवली
कोरोना मरीज की पीड़ा को ध्यान मे रखें इसे हल्के मे ना ले - शक्ति सिंह चौहान
मेघनगर (प्रकाश प्रजापति/जयेश झामर) के थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन बुधवार शाम मेघनगर एसडीएम एलएन गर्ग एसडीओपी मनोहर लाल गवली, थाना प्रभारी बीएल मीणा,तहसीलदार शक्ति सिंह की , सीएमओ नगर परिषद विकास डावर मेघनगर जनपद सीईओ वीरेंद्र सिंह रावत स्थानीय पत्रकारों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम गर्ग ने जानकारी दी कि जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार भारत सरकार द्वारा अनलॉक 5 के संबंध में जारी की गई गाइडलाइन अनुसार नगर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित किए जाने वाले ताजियों और माँ की प्रतिमा की ऊँचाई संबंधी प्रतिबंधक समाप्त कर दिए गए है. झाँकी निर्माताओं को आवश्यक निर्देश दिए गए कि वे झाँकीयों की स्थापना एवं प्रदर्शन नहीं करें तथा पंडालों में संकुचित भीड़ एकत्रित ना हो इसकी व्यवस्था आयोजकों द्वारा की जाए. जिले में मूर्ति विसर्जन संबंधी आयोजन समिति द्वारा किया जाएगा मूर्ति को विसर्जन स्थल पर ले जाने के लिए अधिकतम 10 व्यक्तियों के समूह की अनुमति होगी. इसके लिए एसडीएम से अलग से अनुमति लेना होगी. नगर में अनुविभागीय दंडाधिकारी के निर्देश में विसर्जन के लिए अधिक से अधिक उपयुक्त स्थानों का चयन किया जाएगा ताकि विसर्जन स्थलों पर भीड़ कम हो.वही ताजिये और माँ की प्रतिमा को लेकर धार्मिक और सामाजिक आयोजन के चल समारोह की अनुमति नहीं होगी. वही लाउडस्पीकर बजाने के संबंध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन किया जाना अनिवार्य होगा.इस दौरान पत्रकरो और नागरिको केँ सुझावो पर भी चर्चा की गयी.
रावण दहन पर ये होगे :-
एसडीम गर्ग और एसडीओपी गवली ने कहा कि रावण दहन के लिए पूर्व परंपरा और श्री राम के चल समारोह की प्रतीकात्मक रूप में अनुमति होगी तथा रामलीला और रावण दहन के कार्यक्रम खुले मैदान में फेस मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग करने पर ही आयोजन समिति द्वारा क्षेत्र के एसडीएम की अनुमति से किये जा सकेगे. साथ ही आयोजन समितियो को भी मास्क और सेनिटाइजर की व्यवस्था रखना होगीl