नवरात्री पर प्रदेश के प्रसिद्ध श्री वनेश्वर मारुतीनंदन कुटीर मंदिर फुटतालाब पर हुई घट स्थापना
मेघनगर (प्रकाश प्रजापति/जयेश झामर) l वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर फुट तालाब के महंत श्री मुकेश दास जी ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शासन के नियमों का ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जाएगी महंत श्री मुकेश दास जी सुरेश चंद पूरणमल जी जैन रिंकू जैन जैकी जैन एवं जैन परिवार द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा की पूजा अर्चना आरती विधिवत रूप से की गई सीमा सुरेश चंद जैन एवं पूजा जैन द्वारा कन्याओं का कंकू तिलक लगाकर एवं हार पहनाकर कन्या पूजन किया गया तत्पश्चात मां दुर्गा की प्रतिमा का शुभ मुहूर्त में आई हुई कन्याओं में वितरण किया गया समिति के वरिष्ठ सदस्य सुरेश चंद जैन महंत मुकेश दास द्वारा सभी भक्तों को सभी स्नेही जन को जो पिछले 12 वर्षों से वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर फुट तलाव मेघनगर के अनेक कार्यक्रमों से हनुमान जयंती गुरु पूर्णिमा अन्नकूट एवं दुर्गा महोत्सव आदि से जुडे़ हुए हैं उन सब को दुर्गा महोत्सव की बधाई दी l