मेघनगर (प्रकाश प्रजापति /जयेश झामर) l मौसम का बदलना शुरू हो गया हैं शीतऋतू का आगमन हो रहा हैं परंतु नगर की मुख्य समस्या वायु प्रदुषण पर जिम्मेदार मोन क्यों हैं?टीचिंग ग्राउंड जो रानू कालोनी के समीप स्थित हैं वहां पड़ा कचरा जलाने से रात को धुआँ पुरे नगर मे ख़ासकर रानू कालोनी एवं सुराना कम्पाउंड मायनिंग के रहवासियों को सांस लेने मे भी दिक्कत उत्पन्न करता हैं उस पर ऐकेविन क्षेत्र से दूषित केमिकल की जहरीली गैस से दोहरी मार झेल रहे नगरवासी अब एसडीएम गर्ग एवं नगर परिषद अधिकारी विकास डावर से समस्या के शीघ्र स्थाई समाधान की गुहार लगा रहे हैं जब नगर परिषद अधिकारी विकास डावर से चर्चा की तो उन्होंने टीचिंग ग्राउंड के लिये उचित एवं पर्याप्त शासकीय भूमि की वर्तमान मे अनुपलब्धता का हवाला दिया और शीघ्र समस्या का बड़े अधिकारीयों से मीलकर स्थाई हल खोजने का प्रयास किया जायेगा l
अब तो गुलाबी ठंड ने भी कर दिया नगर प्रवेश कब रुकेगा वायु प्रदुषण??