आंगन से लेकर पुरे नगर की की सफाई करने वाले कर्मियों को तीन माह से नही मिली पगार

गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल.... आवाज़ नही सुनाई दी आज से अनिश्चित हड़ताल पर उतरे सफाईकर्मी?



मेघनगर (प्रकाश प्रजापति/जयेश झामर) l स्वच्छ भारत मिशन के योद्धाओं की पगार का मामला जब प्रकाश में आया वैसे ही पुरे नगर में उनके लिये आवाज़ बुलंद हो गई लगातार कई वर्षो से नगर को स्वच्छ और सुंदर रखने वाले सफाईकर्मियों की पिछले तीन महीनों से पगार नही हुई जिन्होंने कोरोना काल में भी सफाई के साथ साथ अपनी जान की परवाह किये बिना अन्य सेवाएं भी दी जिसमें रेल्वे स्टेशन पर आई प्रवासी मजदूर गाड़ियों की सेवाएं प्रमुख रहीं आज उनके ही घरों को चलाना मुश्किल हो गया है राज्य शासन से नगरवासियों की मांग है की इनको शीघ्र वेतन दिया जाये.. सफाईकर्मियों के हड़ताल पर जाने से नगर के बाजारों बस स्टेंड  आदि प्रमुख स्थानों पर आज सफाई नही होने से कचरा एकत्रित हो गया नगर परिषद अधिकारी विभागीय कार्यो से बाहर थे जब इस मामले में हमने दूरभाष से चर्चा की तब उन्होंने बताया की मुझे अभी ज्ञात हुआ है की नगर में सफाई नही हुई है में बात करता हु और उन्होंने बताया भोपाल से ही अन्य कर्मियों का भी वेतन जमा नही हुआ होते ही सभी को शीघ्र प्राप्त हो जायेगा l