मध्यप्रदेश के सिध्द कलाकार फारुख सुलेमान खत्री को बाग प्रिन्ट के लिए राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत किया गया





बाग - मध्यप्रदेश के धार जिले के कस्बे बाग मे होने वाले हस्त वस्त्र ठप्पा छपाई बाग प्रिन्ट के मास्टर शिल्पकार फारुख सुलेमान खत्री को भोपाल में सोमवार शाम पुरस्कृत किया गया । यह पुरस्कार मध्य प्रदेश हस्तशिल्प विकास निगम द्वारा ग्रामोद्योग मंत्री हर्ष यादव ने प्रदान किया । खत्री को इस शिल्प मे महारत हासिल है । इनके बनाए गए शिल्प आयटम देश व विदेश मे प्रचलित है । इसी का एक नमूना हमे फारुख खत्री द्वारा बनाई गई पुरस्कृत कलाकृति में देखने को मिला । कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने फारुख के काम को अवलोकन के दौरान खूब सराहा एवं मध्यप्रदेश हस्तशिल्प विकास निगम के अध्यक्ष आइ.ए.एस. राजीव शर्मा ने इनकी कलाकृति मे दिखाए गए नवाचार को विश्व स्तर पर पहुचाने की बात कही। यह शिल्प खत्री अपनी कार्यशाला बाग मे बनाते हैं जो कि मध्यप्रदेश के पर्यटक केन्द्रों मे एक है । खत्री ने शताब्दीयो पुरानी फतेहपुर सीकरी की ज़ालीयो पर आधारित ठप्पे तैयार किये एवं उन चित्रकारीयो को वस्त्रो पर उकेरा । खत्री शिल्प के विकास का अहम हिस्सा रहे। खत्री को प्रदान किया जाने वाला राज्य स्तरीयविश्वकर्मा पुरस्कार राज्य का वो सर्वोच्च सम्मान है जो सम्पूर्ण प्रदेश के तीन मास्टरशिल्पकार को दिया जाता है और उनमे एक बाग के फारुख सुलेमान खत्री भी रहे । खत्री को शिल्प मे हमेशा से ही लगन रही इसलिए वे नवाचारों तथा अपनी उत्कृष्ट कारीगरी द्वारा शिल्प का बचाव करते है । खत्री आज भी नवाचारों की दशा में अपने भाइ मुबारीक खत्री (राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता) और भतीजे जियाउलहक खत्री व मोइनुद्दीन खत्री के साथ कार्य करते रहते हैं । खत्री ने इस शिल्प का प्रदर्शन तथा प्रशिक्षण देश व विदेश के सेकड़ो लोगों को दिया है । खत्री का शिल्प एक एसी हस्तकला है जो पूरी तरह प्राकृतिक एवं पारंपरिक रूप से तैयार किया जाता है जो दिन ब दिन विदेशी पर्यटकों का मन लुभा रहा है और उन्हें बाग तक खींच लाता है । खत्री की कार्यशाला मे अभी तक लगभग 35 से ज्यादा देश के पर्यटक आ चुके है ।