गरोठ के पत्रकार जगदीश अग्रवाल को जान से मारने की धमकी


मंदसौर जिला प्रेस क्लब ने अति. पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा, कार्यवाही की मांग की
मंदसौर। दैनिक जनसारंगी के स्थानीय संपादक गरोठ भानपुरा जगदीश अग्रवाल(अधिमान्य पत्रकार मप्र  शासन)को गोली मारने की धमकी दिये जाने के मामलें में मंदसौर जिला प्रेस क्लब के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद को ज्ञापन सौपकर दोषियों पर कडी कार्यवाहीं की मांग की गई। ज्ञापन लेने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने जांच कर दोषी पर कड़ी कार्यवाहीं का भरोसा दिलाया।
   इस संबंध में पत्रकार जगदीश अग्रवाल गरोठ ने बताया कि मप्र शासन से अधिमान्य पत्रकार होने के साथ ही अनेक धार्मिक और सामाजिक संगठनों से जुडा हूॅ जिसके कारण सक्रियता से क्षेत्र में होने वाले आयोजन में भाग लेकर अपना अमूल्य योगदान देने से क्षेत्र में आम जनता में अच्छी पहचान ओर लोकप्रियता होने से मुझसे रंजिश रखने वाले तथा आगामी नगरीय निकाय चुनाव में मुझे अपना राजनैतिक नुकसान देखने वाले लोग इसकों पचा नहीं पा रहे  है और मेरी मान प्रतिष्ठा खराब कर जबरन बदनाम कर मेरी जानमाल सुरक्षा का गंभीर खतरा पैदा कर मेरी हत्या करने या मुझे झूठा फंसाने का षडयंत्र रच रहे है। 21जनवरी की रात करीब सवा दस बजे मोबाईल नंबर 9784823121 से फोन आता है उक्त फोन करने वाला व्यक्ति अपना नाम गोविंदसिंह सातलखेड़ी बताकर मुझे सीधे गोली मारने की धमकी देता है और श्री दूधाखेड़ी माताजी में आकर आयोजन कराने और पत्रकारिता करने पर धमकाता है।
    श्री अग्रवाल को धमकी दिये जाने के मामलें में मंदसौर जिला प्रेस क्लब के माध्यम से ज्ञापन दिये जाने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद ने तत्काल जांच के आदेश दिये और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ विनोद कुमार सिंह चौहान को जांच सौपी। उन्होंने आश्वस्त किया पुलिस इस मामलें तत्काल जांच करेगी और जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्यवाहीं करेगी। ज्ञापन का वाचन मंदसौर जिला प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष प्रकाश सिसोदिया ने किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब के संरक्षक संजय पोरवाल, नरेन्द्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय लोढ़ा, महावीर प्रकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राहुल सोनी, संजय वर्मा, आशुतोष नवाल, अनिल जैन, लोकेश पालीवाल, विकास तिवारी, शैलेन्द्र सिसोदिया, भारतसिंह तोमर, अर्पित डोसी, जितेश जैन, जितेश फरक्या, रईस अहमद खान, सुरेश भावसार, नरेन्द्र ब्रिजवानी, शाहीद, शंभुसेन राठौर सहित बड़ी संख्या में पत्रकार गण मौजूद थे।